KumKum Bhagya | मोनिशा की साजिश, खतरे में पूर्वी! | 10 Feb | Zee TV

2025-02-10 273

कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आरवी और पूर्वी के गले मिलने से मोनिशा भड़क जाती है और उन्हें अलग करने की साजिश रचती है। पहले, उसने पूर्वी के जूस में ज़हर मिलाने की कोशिश की थी, लेकिन अरमान ने उसे रोक दिया। दूसरी ओर, ख़ुशी आरवी को अतीत भूलकर आगे बढ़ने के लिए कहती है। जल्द ही, मोनिशा को एक डरावना सपना आता है, जिससे घबराकर वह सबके सामने पूर्वी को मारने की कसम खाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उसकी साजिश कामयाब होगी!

Videos similaires